18 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा की तैयारियां तेज

पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा की तैयारियां तेज

आगामी आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा में जाने वाले पर्यटकों/आगंतुकों के सुविधार्थ ईनर लाईन परमिट जारी किये जाने हेतु एक बैठक पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने परमिट पास को पूर्व की तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से निर्गत करने की बात कही। यात्रा के दौरान शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सुधारने तथा सुचारू रखने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने वेबसाइट को अपडेट रखने के साथ ही यात्रा को पूर्व वर्ष की निर्धारित तिथि से 15 से 20 दिन पहले करने की बात कही। धारचूला क्षेत्र की केरिंग कैपेसिटी को मद्देनजर रखते हुए, उन्होंने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय पिथौरागढ़ में यात्रियों को अधिक से अधिक ठहराया जाय ताकि मुख्यालय के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके और साथ ही आर्थिकी को गति मिल सके। जिलाधिकारी ने यात्रियों को सुविधा के लिए पुलिस सत्यापन लोकल स्तर से करवाने का आवाहन किया। यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने हेतु एक सर्वे टीम गठित करने के भी आदेश दिए ताकि यात्रा मार्ग में पेयजल, सड़क और शौचालय की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो सके।

See also  सचिव पेयजल ने देहरादून में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यात्रियों के फिटनेस चेकअप अनिवार्य रूप से और शक्ति के साथ किया जाए ताकि उन्हें यात्रा के दौरान गंभीर परिस्थितियों का सामना करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सीएमओ को जनपद के जौलीकांग एवं गूंजी में एक-एक चिकित्सक तथा गूंजी में एक एंबुलेंस की तैनाती अनिवार्य रूप से करने के साथ ही सभी आवश्यक स्थानों व टैक्सी में ऑक्सीजन सिलेंडर व आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए ताकि उच्च हिमालयी क्षेत्र में यात्रियों को स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने पर समय पर उपचार मिल सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर यात्री दलों के साथ जाने वाले गाइडों को प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार की ट्रेनिंग अवश्य दिलाई जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि आर्मी, एस एस बी व आई टी बी पी के साथ समंवय बनाने को कहा ताकि यात्रियों को मेडिकल सुविधाएं समय पर मिल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जीवन रक्षक संसाधनों के अभाव में किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने होली के उपरांत एक बैठक एआरटीओ, एसडीम धारचूला, नगर पंचायत एवं जितने भी स्टेक होल्डर जो इस यात्रा से जुड़े हैं उनके साथ एक बैठक आहूत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उपजिलाधिकारी धारचूला मंजीत सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, मुख्य चिकित्साधिकारी जयराज सिंह नबियाल, आदि उपस्थित थे ।