12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पुस्तक दिवस की तैयारियां तेज

पुस्तक दिवस की तैयारियां तेज

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ विश्व पुस्तक दिवस सहित अन्य स्वीप गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी जनपदों ने विश्व पुस्तक दिवस के लिए की गई अपनी तैयारियों एवं योजना की जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशन पर प्रदेश के पारंपरिक त्योहार, पर्व एवं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय दिवसों को निर्वाचन और मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में विभिन्न मतदाता जागरूकता क्रियाकलाप होंगे।

See also  गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपदों को आदेश दिए कि विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय के पुस्तकालयों या महाविद्यालयों में स्वीप के अंतर्गत पुस्तक प्रदर्शनी, मतदाता शपथ, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, नए युवा मतदाताओं को सम्मानित किया जाना, प्रसिद्ध लेखक-वक्ता का संबोधन तथा सम्मान, मतदाता पंजीकरण शिविर, सेल्फी प्वांइन्ट सहित अन्य रचनात्मक क्रियाकलाप करवाए जाएं।

उन्होंने जनपद में कार्यक्रमों के दौरान मैस्कॉट सरूली- सुम्याल का प्रयोग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में जनपद के महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर, ईएलसी एवं डिस्ट्रिक्ट आइकॉन को भी शामिल किया जाए।

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र, समीक्षा अधिकारी अमित कुमार सहित स्वीप एवं सोशल मीडिया टीम मौजूद रही।