4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

वोटों की गिनती की तैयारी पूरी

वोटों की गिनती की तैयारी पूरी

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाण ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के परिपेक्ष्य में ई0वी0एम0 मशीनों की सुरक्षा हेतु क्रीड़ा कॉम्पलेक्स अगस्त्यमुनि में बनाये गए स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान स्ट्रांग रुम की निगरानी हेतु लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चैैक किया गया तथा सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे तथा स्ट्रांग रुम के आस-पास के क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी करेंगे। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थायें सही पायी गयी हैं। तत्पश्चात आगामी 4 जून हो होने वाली मतगणना तिथि को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने हेतु लगने वाले पुलिस बल की ड्यूटियों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने नोडल अधिकारी व चुनाव प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिकों को ब्रीफ कर प्वाइन्टवार ड्यूटियों का व्यवस्थापन करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा इस अवसर पर उपस्थित यातायात निरीक्षक को मतगणना तिथि को अगस्त्यमुनि कस्बे का प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत प्रभावी यातायात प्लान बनाये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जनपद पुलिस के स्तर से ई0वी0एम0 सुरक्षा हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, यातायात निरीक्षक  श्याम लाल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान मौजूद रहे।

See also  कर्मचारी महासंघ का 363 दिन से आंदोलन जारी आज भी किया पौधरोपण