16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में सेवा दिवस की तैयारियां तेज

पिथौरागढ़ में सेवा दिवस की तैयारियां तेज

वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 23 मार्च 2025 को जनपद मुख्यालय में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों के आयोजन की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जन सेवा (सेवा दिवस) की तैयारी के विषय में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद पिथौरागढ़ में सेवा दिवस का आयोजन भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु तैयारियां कर ली गई है जिसमें बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। इन शिविरों में राजस्व, समाज कल्याण,ग्राम विकास, वन विभाग, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन , महिला कल्याण , नगर निगम ,मत्स्य विभाग ,पर्यटन ,बैंक ,उद्यान , सहकारिता, पशुपालन, उद्योग ,पंचायती राज ,ग्रामोंउत्थान, युवा कल्याण आदि विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे इसके अतिरिक्त समान नागरिक संहिता के तहत 60 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से विवाह पंजीकरण करने की व्यवस्था को देखते हुए एक विशेष स्टॉल लगाया जाएगा जिस पर यू.सी.सी पोर्टल के माध्यम से जनता विवाह पंजीकरण करवा सकेंगे। कार्यक्रम हेतु जनपद के विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों एवं आम जनमानस को आमंत्रित किया गया है, तथा दिनांक 23 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक विकास सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें प्रत्येक विकास खंड पर बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिनांक 22 मार्च 2025 को स्टेडियम मैदान से साइकिल रैली और मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा इसके अतिरिक्त जनपद में महिला कल्याण, शिक्षा, जल संरक्षण, खेल, तीलू रौतेली पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा तथा वनराजी एवं भोटिया जनजाति के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, इसके साथ-साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक पारंपरिक विरासत व स्थानीय होली के संरक्षण में विशेष योगदान देने वाले स्थानीय होलीयारों, छोलिया दलों, स्थानीय लोक कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा जिसमें गणतंत्र दिवस 2023 में कर्तव्य पथ पर छोलिया नृत्य करने वाले चमाली ग्राम के छोलिया दल के सदस्यों तथा जल संरक्षण में विशेष कार्य करने वाले राजेंद्र बिष्ट को भी सम्मानित किया जाएगा।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग

बहुउद्देशीय शिविरों में सरकार द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लाभार्थी रजिस्टर कर पाएंगे एवं लाभ न मिलने की स्थिति में संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क कर वस्तु स्थिति से अवगत करा सकेंगे, इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सूचना विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवा दिवस को भव्य बनाने हेतु सभी समन्वय बना कर सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रसार प्रसार करना सुनिश्चित करें, मुख्यमंत्री द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारी की सराहना करते हुए कहा गया कि सभी के द्वारा अपने स्तर पर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अच्छा प्रयास किया जा रहा है व उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सेवा दिवस को भव्य बनाने हेतु सभी से अनुरोध किया ।