देहरादून में मलिन बस्तियों को दिए गए नोटिस के मामले पर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की। प्रीतम ने कहा
वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से मलिन बस्तीवासियों को दिये गये नोटिसों की दोबारा जांच किये जाने के सम्बंध में कार्यवाही की मांग की गई।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ऊर्जा प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती के सम्बन्ध में भी अवगत कराया कि अत्यधिक गर्मी से त्रस्त आमजन विद्युत कटौती से बेहद परेशान है, इसकी वजह से पानी की सप्लाई में भी असर पड़ने के कारण पेयजल की किल्लत से आमजन जूझ रहा है, इसे तुरन्त बंद किया जाना चाहिये।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व पार्षद उर्मिला थापा, निखिल कुमार, अर्जुन सोनकर, राकेश पंवार व अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।
More Stories
रोपवे निर्माण को लेकर सरकार का अहम फैसला
उत्तराखंड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम करार
नियमितीकरण की मांग को लेकर 118 दिन से आंदोलन जारी