16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मलिन बस्ती मामले पर सीएस से मिले प्रीतम

मलिन बस्ती मामले पर सीएस से मिले प्रीतम

देहरादून में मलिन बस्तियों को दिए गए नोटिस के मामले पर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की। प्रीतम ने कहा

वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से मलिन बस्तीवासियों को दिये गये नोटिसों की दोबारा जांच किये जाने के सम्बंध में कार्यवाही की मांग की गई।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ऊर्जा प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती के सम्बन्ध में भी अवगत कराया कि अत्यधिक गर्मी से त्रस्त आमजन विद्युत कटौती से बेहद परेशान है, इसकी वजह से पानी की सप्लाई में भी असर पड़ने के कारण पेयजल की किल्लत से आमजन जूझ रहा है, इसे तुरन्त बंद किया जाना चाहिये।

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व पार्षद उर्मिला थापा, निखिल कुमार, अर्जुन सोनकर, राकेश पंवार व अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।