14 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी से मिले प्रीतम सिंह, उठाया कौन सा मुद्दा?

सीएम धामी से मिले प्रीतम सिंह, उठाया कौन सा मुद्दा?

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान आपदा राहत समेत कई मुद्दों पर बात हुई। इंटीग्रेटेड टाउनशिप और टिहरी विस्थापितों को लेकर चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सचिवालय में मुख्य्मंत्री पुष्कर धामी से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मिला । प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा डोईवाला में टाउन शिप निर्माण का प्रस्ताव आया है। मगर काश्तकार पुस्तेनी जमीन पर वर्षों से खेती करते आए हैं जिससे उनकी जमीन चली जायेगी जिससे काश्तकारों में काफी रोष है ।

प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी बांध निर्माण में टिहरी वासियों का बड़ा योगदान है और इसकी उम्र सौ से डेढ़ सौ वर्ष है जिससे तीन चार पीढ़ी तक रोजगार के अवसर मिलेंगे । पुराने लगे लोग लगभग सेवानिर्वित हो चुके हैं इसे में बंध प्रभावित विस्थापितों एवम प्रदेश वासियों को रोजगार में कोटा तय होना चाहिए जिसमें पचास प्रतिशत अधिकारी एवम सत्तर फीसदी कर्मचारी यहां के हों । थोड़की चाका ल्वरखा को राजस्व ग्राम बनाया जाए । पूर्व विधायक राजकुमार ने रिश्ता नदी में बढ़ से हुई क्षति बढ़ नियंत्रण तट बंध के निर्माण करने वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर की पार्षद संगीता गुप्ता ने नाले के पानी के रिसाव भू धंसाव घरों में पानी भरने डूबने से हुई क्षति का पुनर्निमान करने को कहा । पूर्व विधायक पुरोला माल चंद ने बदल फटने से हुई क्षति पूर्ति की मांग की ।इस अवसर पर महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा राजेंद्र शाह गौरव चौधरी महेश जोशी आदि उपस्थित थे ।

See also  होली के दिन भी जारी रहा आंदोलन