उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेता और विधायक प्रीतम सिंह ने आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की। प्रीतम सिंह की ये मुलाकात चकराता विधानसभा से जुड़े मुद्दे पर थी।
प्रीतम सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा #चकराता अंतर्गत तहसील #त्यूणी के राजकीय महाविद्यालय में पीजी की कक्षायें संचालित करने व हॉस्टल भवन के निर्माण तथा इंटर कॉलेज त्यूणी में नये भवन का निर्माण किये जाने के सम्बंध में पत्र के माध्यम से आवश्यक कार्यवाई किये जाने अनुरोध किया।
मंत्री ने दिया भरोसा
मुलाकात के बाद प्रीतम सिंह ने कहा कि मंत्री धन सिंह रावत ने त्यूणी डिग्री कॉलेज में हॉस्टल भवन व इंटर कॉलेज के नये भवन के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त करने तथा डिग्री कॉलेज में पीजी क्लॉस संचालित करने के सम्बंध में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
More Stories
आपदा प्रबंधन को लेकर चमोली सीडीओ की बैठक
हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश
उत्तराखंड महिला कांग्रेस का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आक्रोश, डबल इंजन सरकार पर सवाल