9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम

राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम

उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती दिवस) जनपद पिथौरागढ़ में सादगीपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में आयोजित हुआ, जबकि उपजिला मुख्यालयों में भी इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष अशोक सिंह नबियाल, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह वल्दिया तथा ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना महिमन कन्याल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी भटगांई ने मुख्य अतिथि अशोक सिंह नबियाल को एक पौधा भेंट कर हरित संदेश दिया। वहीं रं समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

See also  सीएम धामी ने पंतनगर में किया कृषक सम्मेलन का उद्घाटन

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें राज्य की लोकसंस्कृति एवं लोकगीतों की झलक दिखाई दी।

रजत जयंती समारोह में जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को चेक वितरण भी किया गया।

मुख्य अतिथि अशोक सिंह नबियाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस उन राज्य आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान को नमन करने का अवसर है, जिनके संघर्ष के परिणामस्वरूप उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन “वोकल फॉर लोकल” से जनपद के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिली है तथा 2 नवम्बर को आयोजित अल्ट्रा मैराथन से “वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम” को और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है।

See also  पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समस्त जनपदवासियों को रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं और मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों, नगरवासियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमें उन आंदोलनकारियों के संघर्ष की याद दिलाता है, जिनके अथक प्रयासों से उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हुआ।

उन्होंने उल्लेख किया कि बीते 25 वर्षों में राज्य ने सड़क, दूरसंचार, महिला सशक्तिकरण, कृषि, उद्योग, पर्यटन एवं ग्रामीण विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर नई ऊँचाइयों को छू रहा है और आने वाले वर्षों में भी राज्य प्रगति की नई दिशाएँ तय करेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के प्रमुख बिंदुओं — अपनी बोली-भाषा का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों (धारों-नौलियों) का पुनर्जीवन, पैतृक गांवों को जीवित रखना एवं स्वच्छता बनाए रखना — पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए जनपदवासियों से इन्हें आत्मसात करने की अपील की।

See also  मुख्य सचिव ने लिया पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, कृषि, उद्योग विभाग (एमएसएमई योजना), राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों तथा क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह, पीडी डीआरडीए श्री आशीष पुनेठा, डीडीओ श्रीमती रमा गोस्वामी सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जीएम डीआईसी कविता भगत एवं शिक्षक करण थापा द्वारा किया गया।