बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन का एक्शन जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। पुलिस की 15 टीमें उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक पर भी शिकंजा कसने लगा है। हालांकि पुलिस अब तक मलिक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है मगर हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। अब्दुल मलिक को हल्द्वानी नगर निगम ने 2.44 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा और 15 फरवरी तक पैसा भरने को कहा है। ऐसा ना करने पर प्रशासन की टीम मलिक की संपत्ति कुर्क कर सकती है। फिलहाल पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है।
More Stories
कर्मचारियों को सीएम धामी का तोहफा
सीएम धामी ने किया लक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
केदारनाथ और हेमकुंड में रोपवे को लेकर इनसे हुआ करार