26 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में चूक के संबंध में ADG INT ने दिए त्वरित और कठोर कार्यवाही के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में चूक के संबंध में ADG INT ने दिए त्वरित और कठोर कार्यवाही के निर्देश

मुख्यमंत्री की सुरक्षा फ्लीट में नियुक्त एक फ्लीट वाहन में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण सुरक्षा ड्यूटी में चूक की स्थिति उत्पन्न हुई। यह घटना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। मुख्यमंत्री Z+ श्रेणी की सुरक्षा से संरक्षित महानुभाव हैं, अतः उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है।

उक्त घटना के संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा महोदय द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निम्न निर्देश निर्गत किए गए हैं—

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये तत्काल निलम्बन की कार्यवाही की गई है।

See also  चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत

▪️ घटना के संबंध में मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्यमंत्री सुरक्षा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को 07 दिवस के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

▪️ मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राजभवन सुरक्षा में नियुक्त सभी वाहनों की वर्तमान स्थिति का आकलन करने हेतु पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को तत्काल भौतिक एवं तकनीकी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

▪️ निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिन वाहनों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाए जाने की आवश्यकता होगी, उनके प्रतिस्थापन की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।