मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार गरीब उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यूपीसीएल ने सितंबर 2024 से हिमाच्छादित व अन्य क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में सब्सिडी शुरू की है।
उत्तराखण्ड के घरेलू उपभोक्ता, जिनका मासिक विद्युत उपभोग 200 यूनिट (हिम-आच्छादित क्षेत्र) व 100 यूनिट (अन्य क्षेत्र) तक है, को यूपीसीएल द्वारा सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। सितंबर 2024 से अब तक 5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने यूपीसीएल के बिलिंग सिस्टम के माध्यम से ₹15 करोड़ की सब्सिडी प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर शुरू की गई इस पहल के तहत गरीब उपभोक्ता यूपीसीएल कार्यालय में 31 मार्च, 2025 तक वचन पत्र जमा कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सरकार आपके साथ है। हिम-आछादित क्षेत्रों के उपभोक्ता जिनका मासिक विद्युत उपभोग 200 यूनिट तक है और अन्य क्षेत्रों में 100 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को यूपीसीएल के माध्यम से सब्सिडी मिल रही है।

More Stories
कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क
प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, 2027 में दमदार जीत का किया दावा
वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की