27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम की पहल पर बिजली उपभोक्ताओं को राहत

सीएम की पहल पर बिजली उपभोक्ताओं को राहत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार गरीब उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यूपीसीएल ने सितंबर 2024 से हिमाच्छादित व अन्य क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में सब्सिडी शुरू की है।

उत्तराखण्ड के घरेलू उपभोक्ता, जिनका मासिक विद्युत उपभोग 200 यूनिट (हिम-आच्छादित क्षेत्र) व 100 यूनिट (अन्य क्षेत्र) तक है, को यूपीसीएल द्वारा सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। सितंबर 2024 से अब तक 5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने यूपीसीएल के बिलिंग सिस्टम के माध्यम से ₹15 करोड़ की सब्सिडी प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर शुरू की गई इस पहल के तहत गरीब उपभोक्ता यूपीसीएल कार्यालय में 31 मार्च, 2025 तक वचन पत्र जमा कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सरकार आपके साथ है। हिम-आछादित क्षेत्रों के उपभोक्ता जिनका मासिक विद्युत उपभोग 200 यूनिट तक है और अन्य क्षेत्रों में 100 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को यूपीसीएल के माध्यम से सब्सिडी मिल रही है।

See also  सीएम धामी ने कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप