केदारनाथ धाम पैदल मार्गों में फंसे यात्रियों के लिए आज तीसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीमों सहित प्रशासनिक व पुलिस बल निरन्तर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। केदारनाथ धाम में निरन्तर कोहरा लगे होने के कारण हैली नहीं पहुंच पा रहा है, परन्तु भीमबली में मौसम सही रहने के कारण हैली से रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया है।
चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई बार अपनी बारी के इन्तजार में लगे यात्री अपना धैर्य खो रहे थे तथा पुलिस प्रशासन द्वारा बनायी गयी व्यवस्थाओं में बाधा उत्पन्न करते हुए हैलीपैड पर आ रहे थे। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी को समझाया गया कि सभी यात्रीगण धैर्य बनाये रखें और हम लोग व हैली सर्विस आपकी ही मदद के लिए हैं। सभी यात्रियों के सहयोग से ही रेस्क्यू कार्य को सफल बनाया जा सकता है, जिस पर सभी यात्रियों के स्तर से हामी भरते हुए वर्तमान समय में उचित सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आज अब तक लगभग 400 यात्रियों को भीमबली से एयरलिफ्ट किया गया है।
More Stories
राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंडल, जॉर्ज एवरेस्ट लीज घपला समेत इन मुद्दों पर की शिकायत
आपदा परिचालन केंद्र से सीएम धामी ने नंदानगर आपदा राहत की समीक्षा
सीएम धामी ने नंदानगर में आई आपदा को लेकर की समीक्षा, अफसरों को दिए निर्देश