17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कतर से 8 भारतीयों की वापसी

कतर से 8 भारतीयों की वापसी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कतर से उत्तराखंडी समेत 8 भारतीयों की रिहाई पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि मौत को जिंदगी में बदलने वाले इस घटनाक्रम ने पुनः साबित किया है कि दुनिया में मोदी जी का डंका बज रहा है ।

पूर्व नौसेना कर्मियों के भारत वापिस पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री भट्ट ने कहा कि उनकी सुरक्षित वापसी ऐतिहासिक और मृत्यु को जीवन में परिवर्तित करने वाली है । क्योंकि कतर जैसे कट्टर कानून वाले देश में अपने लोगों के पक्ष में निर्णय वह भी जब जासूसी जैसे देशद्रोही झूठे आरोप उन पर लगाए गए हों । ऐसी कठिन परिस्थितियों में जब इजराइल फिलिस्तीन युद्ध के हालतों में अधिकांश अरब देश, बड़े बड़े देशों की भी नही सुन रहे हों । लेकिन हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमत्कारिक नेतृत्व भारत के पास है । जिनकी कूटनीतिक एवं रणनीतिक कुशलता का ही नतीजा है कि हमारे 8 जांबाजों की मौत की सजा को कतर ने पहले उम्रकैद में बदला और अब एक माह में रिहा भी कर दिया ।

See also  विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

भट्ट ने रिहा हुए भारतीयों में शामिल देहरादून के सौरभ वशिष्ठ के परिजनों को भी उसके सकुशल वापिसी पर बधाई दी है । उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस अभियान में लगे विदेशमंत्री एस जयशंकर और उनकी राजनयिक टीम का भी आभार व्यक्त किया है ।

उन्होंने कहा, इससे पूर्व भी अनेक अवसरों अफगानिस्तान संकट, गल्फ देशों में गृह युद्ध की परिस्थितियां, यूक्रेन रूस युद्ध या हूती विद्रोहियों के कब्जे से जहाजों को छुड़ाना हो प्रत्येक मोर्चे पर हजारों भारतीयों को बचाकर मोदी सरकार स्वदेश लेकर आई हैं । आज भारत की बढ़ती साख और सामर्थ्य का ही नतीजा है कि बचाव के हमारे मिशन पर दुनिया भर की निगाहें लगी रहती हैं । क्योंकि इन अभियानों में विभिन्न देशों के नागरिकों की जान भी हमने बचायीं हैं ।

See also  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम