17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एसीएस राधा रतूड़ी की समीक्षा बैठक

एसीएस राधा रतूड़ी की समीक्षा बैठक

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आवास विभाग द्वारा किए गए MoU की ग्राउण्डिंग के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्राउंडिंग की प्रगति को इन्वेस्टर्स समिट के पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए। एसीएस ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी प्रमुख निवेशकों से नियमित रूप से सम्पर्क में रहे तथा MoU की ग्राउंडिंग का लगातार फॉलोअप करें। इसके साथ ही उच्च स्तर से सभी ग्राउंडिंग की प्रगति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आवास विभाग के अंतर्गत कुल 187 MoU (₹45291 करोड़) पर कार्यवाही की गई है। जिसमें केटेगरी A श्रेणी में 56 MoU की ग्राउंडिंग ( ₹ 4512 करोड़) 15 फरवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अतिरिक्त केटेगरी B व C श्रेणी में 108 MoU (₹ 13335 करोड़) को आगामी 6 माह में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गये हैं। बैठक में सचिव श्री विनय शंकर पाण्डेय, श्री एस एन पाण्डेय सहित उद्योग विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

See also  विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि