उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें लगातार तीसरी बार हारने वाली कांग्रेस अब समीक्षा में जुटी है। चुनाव नतीजों के 1 महीने 14 दिन बाद फैक्ट फाइंडिंग टीम देहरादून पहुंची है। कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल 3 दिनों तक अलग अलग सीटों पर मिली हार की समीक्षा करेंगे। आज सबसे पहले अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ चर्चा की गई।
बाद में संसदीय क्षेत्र के सभी एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लॉक और नगर कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक हुई। दूसरे राउंड में नैनीताल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायकों, एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लाक और नगर कांग्रेस अध्यक्षों के साथ कमेटी से मंथन किया। 19 जुलाई यानी कल 10 बजे से गढ़वाल संसदीय, 2 बजे से टिहरी संसदीय और शाम 5 बजे से हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की समीक्षा बैठक होगी। 20 जुलाई को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी। राज्य के नेताओं से फीडबैक लेने के बाद आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके बाद आगे का प्लान तैयार किया जाएगा। हालांकि उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस उत्साहित है ऐसे में पार्टी शायद ही कोई बड़ा फैसला ले।
More Stories
होली के दिन भी जारी रहा आंदोलन
बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
माणा हादसे में जान गंवाने वाले अनिल के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग