17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नंदा राजजात यात्रा तैयारियों की समीक्षा

नंदा राजजात यात्रा तैयारियों की समीक्षा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज श्री नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग में निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान लोनिवि की ओर से यात्रा मार्ग पर कराये जाने वाले निर्माण कार्यों के प्रस्तावों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से प्राथमिकता वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित निर्माण कार्यों के चयनित स्थलों की फोटो के साथ प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण वाले, डीएलपी (डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड) वाली सड़कों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की जानकारी भी प्रस्तावों में शामिल करने के निर्देश दिए।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को यात्रा की महत्ता को देखते हुए सभी निर्माण कार्यों के लिए आंगणन प्राथमिकता के अनुरूप तैयार कर समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड़, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी राजेश चंद्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।