जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज श्री नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग में निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान लोनिवि की ओर से यात्रा मार्ग पर कराये जाने वाले निर्माण कार्यों के प्रस्तावों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से प्राथमिकता वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित निर्माण कार्यों के चयनित स्थलों की फोटो के साथ प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण वाले, डीएलपी (डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड) वाली सड़कों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की जानकारी भी प्रस्तावों में शामिल करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को यात्रा की महत्ता को देखते हुए सभी निर्माण कार्यों के लिए आंगणन प्राथमिकता के अनुरूप तैयार कर समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड़, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी राजेश चंद्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग