यूजीसी नेट परीक्षा में 98.206 प्रतिशत अंक हासिल कर सम्पूर्ण भारत में 410 रैंक प्राप्त करने वाली ऋषिकेश गुमानीवाला निवासी सिया गुसांई को कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण और अंग वस्त्र पहनाकरसम्मानित किया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि गुमानीवाला निवासी व्यवसायी मनोज गुसांई व गृहणी सुनीता गुसांई की सुपुत्री सिया गुसांई ने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा में98.206 प्रतिशत हासिल कर सम्पूर्ण भारत में 410 रैंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ साथ ऋषिकेश वासियों का भी नाम रोशन किया है, सिया पूर्व में इंटर मीडियड में भी डीएसबी इण्टर नेशनल स्कूल से टॉप किया था और अब पहले प्रयास में घर पर ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से नेट की परीक्षा पास की यह ऋषिकेश के लिये गौरव की बात है । रमोला ने कहा कि इस सफलता को हासिल करने में सिया के माता पिता का भी बड़ा योगदान है मैं उनको साधुवाद देता हूँ ।
सिया ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे उसके माता पिता का विशेष योगदान है क्योंकि मेरे माता-पिता हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहे है जिस कारण आज मुझे ये सफलता मिली ।
सम्मानित करने वालों में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंडी सभापति राकेश अग्रवाल, उप प्रधान राजेंद्र राणा, अजय रावत आदि मौजूद थे।मौके पर सिया के पिता मनोज गुसांई और माता सुनीता गुसांई को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
More Stories
पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी
टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने के आसार
राजस्व में इजाफा करने को लेकर मुख्य सचिव की बैठक