10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में आफत, उफान पर नदियां

चमोली में आफत, उफान पर नदियां

चमोली में हो रही भारी बारिश से मुसीबत बढ़ने लगी है। थराली के सोल क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण पिण्डर नदी उफान पर है । नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी थराली में नदी किनारे रहने वाले भवनों तक पहुचने से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है । नदी किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने एलर्ट किया। प्रशासन ने कर्णप्रयाग और नारायणबगड़ में नदी किनारे रहने वाले लोगों को एतिहातन सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं।

पुलिस और प्रशासन की चेतावनी

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदियों का जलस्तर अत्याधिक बढ़ गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली चमोली, कोतवाली कर्णप्रयाग व थाना थराली पुलिस द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को लगातार अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तत्काल डायल 112 पर देने हेतु अवगत कराया जा रहा है।

See also  पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात