चमोली में हो रही भारी बारिश से मुसीबत बढ़ने लगी है। थराली के सोल क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण पिण्डर नदी उफान पर है । नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी थराली में नदी किनारे रहने वाले भवनों तक पहुचने से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है । नदी किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने एलर्ट किया। प्रशासन ने कर्णप्रयाग और नारायणबगड़ में नदी किनारे रहने वाले लोगों को एतिहातन सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं।
पुलिस और प्रशासन की चेतावनी
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदियों का जलस्तर अत्याधिक बढ़ गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली चमोली, कोतवाली कर्णप्रयाग व थाना थराली पुलिस द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को लगातार अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तत्काल डायल 112 पर देने हेतु अवगत कराया जा रहा है।

More Stories
गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार
मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम