16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में सड़क हादसा 2 लोगों की मौत

पौड़ी में सड़क हादसा 2 लोगों की मौत

पौड़ी के रिखणीखाल और सतपुली के बीच सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 घायल हो गया। हादसा सीरवान के पास हुआ। यहां बोलेरो खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर थाना रिखणीखाल पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, मौके पर पहुंचने से पता चला कि एक बोलेरो UK 07GA0031 सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी है। जिसमें तीन लोग सवार थे पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों और आपदा उपकरणों की मदद से घायल व्यक्ति सतपाल को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल भेजा गया तथा अन्य दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो जाने के कारण दोनों शवों को निकाल कर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

नाम पता घायल व्यक्ति

1.सतपाल उर्फ कोमल (उम्र 41 वर्ष) पुत्र दलवीर सिंह, निवासी- खूनीबढ़ कोटद्वार।(वाहन चालक)

नाम पता मृतक व्यक्ति

1.जसबीर सिंह (उम्र 36 वर्ष) पुत्र भगत सिंह, निवासी- बगर गांव, रिखणीखाल ।

2..मनवर सिंह (उम्र 40 वर्ष) पुत्र दिलबर सिंह, निवासी- डाबरिया, रिखणीखाल ।