26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा 1 की मौत और 12 घायल

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा 1 की मौत और 12 घायल

आज दिनांक 25 सितम्बर 2024 की प्रातः काल समय 09ः45 बजे चौकी गौरीकुण्ड पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो टैक्सी वाहन संख्या UK 09 TA 0266 सोनप्रयाग की तरफ से गौरीकुण्ड की ओर जाते हुए गौरीकुण्ड पार्किंग से तकरीबन 500 मीटर पहले अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर खाई में नीचे मंदाकिनी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । इस सूचना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को अवगत कराते हुये तत्काल पुलिस चौकी गौरीकुण्ड एवं कोतवाली सोनप्रयाग का पुलिस बल दुर्घटना स्थल पर पहुंचा एवं सभी रेस्क्यू टीमों ने कड़ी मशक्कत से दुर्घटना के शिकार हुए 12 लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर सोनप्रयाग पहुंचाया गया।

See also  राष्ट्रीय खेलों को लेकर कल से शुरू होगी मशाल यात्रा

इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल 05 व्यक्तियों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है। पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित यात्रियों द्वारा बताये गये विवरण के अनुसार 01 व्यक्ति की सम्भावित ढूंढ खोज जारी रखी गयी, उक्त व्यक्ति के शव को रेस्क्यू टीमों ने मुनकटिया के समीप मन्दाकिनी नदी से बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान सुनील कुमार दास पुत्र स्व0 फोनी भूषण दास, निवासी 9/4/A फकीर चन्द पाठक लेन बैली जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस के स्तर से शव के पंचायतनामा इत्यादि की कार्यवाही की जा रही है।

See also  न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुख्ता तैयारी

इस प्रकार से आज हुई इस दुःखद दुर्घटना के शिकार हुए 13 व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति की मृत्यु, 05 गम्भीर रूप से घायल (एयरलिफ्ट किये गये), 02 घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के लिए रैफर किया गया है तथा 05 हल्की फुल्की चोट खाये व्यक्तियों को सोनप्रयाग में चिकित्सकों के स्तर से डिस्चार्ज कर दिया गया है।