4 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आर आर पी करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन

आर आर पी करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन

देहरादून स्थित राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के मुख्यालय में प्रदेश के बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला अपराध, नशा,भू-कानून, मूलनिवास 1950 जैसे विभिन्न ज्वलंत मुद्दों और निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भाग लेने वाले सभी वरिष्ठ और श्रेष्ठ पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे, तथा कई संकल्प लिए। साथ प्रदेश धर्म इन समस्याओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने की।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के कई आश्वासनों के बावजूद अभी तक भू-कानून, मूल निवास और राज्य आंदोलन कारियों के मुद्दों पर कोई थी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर प्रदेशव्यापी अभियान चलाए जाने की जरूरत है। प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी इन्ही मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

See also  हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश

महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शैलबाला ममंगाई ने कहा कि ये राज्य महिलाओं के संघर्ष के बदौलत बना है और इन समस्याओं को दूर करने के लिए भी महिलाओं को ही आगे आना पड़ेगा। पार्टी की बैठक को उपेंद्र सकलानी , बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, मनोरमा चमोली, दयाराम मनोरी, सुशीला पटवाल तथा जगदंबा बिष्ट आदि ने भी संबोधित किया।

 ये लोग रहे प्रमुखता से शामिल

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, विनोद कोठियाल, संगठन से सचिव राजेंद्र गुसांई, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शैलबाला ममंगाई, ऋषिकेश जिला अध्यक्ष  उपेंद्र सकलानी, हरिद्वार से आशीष उनियाल, टिहरी से जितेंद्र थपलियाल , देहरादून से सुशीला पटवाल, जगदंबा बिष्ट, शशि रावत ,  सावित्री रावत, मनोरमा चमोली, बलवीर नेगी, गुलाब सिंह रावत, श्रीमती मंजू रावत, मनोरमा खंडूरी, सुमित थपलियाल, सुरेंद्र चौहान,  शिव सिंह भैराटी, ऊमा खंडूरी संरक्षक महिला प्रकोष्ठ , रजनी कुकरेती ,ऋषिका चौहान कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,  जगदम्बा प्रसाद भट्ट, बीना भट्ट , मीना जोशी , दीपा राणा, रिंकी कुकरेती , शुशीला बिष्ट, आशा नौटियाल , रेनू नवानी, रजनी नौटियाल, बीना भट्ट,  प्रभा सकलानी, ओम् प्रकाश खंडूरी, दयाराम मनौड़ी,  कलम सिहं रावत, मदन मोहन भट्ट, मीनाक्षी उनियाल , दमयंती देवी, सुनील , धर्मपाल, बिजेन्द्र, शिब सिंह आदि शामिल थे।

See also  नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार को त्रिवेंद्र रावत ने बताया भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम

इनको दी गयी जिम्मेदारी

इस अवसर पर शशि रावत को बालावाला मंडल का अध्यक्ष तथा सावित्री रावत को देहरादून वार्ड नंबर 64 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बीना डिमरी को गुमानी वाला से वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा आशीष कोटनाला और मनोज कोटनाला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।