13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार किए दो नशा तस्कर स्मैक भी बरामद

रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार किए दो नशा तस्कर स्मैक भी बरामद

एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों व जनपदीय ए.एन.टी.एफ. को “ड्रग्स फ्री देवभूमि” उत्तराखण्ड बनाये जाने के उद्देश्य से ड्रग्स व नशे की तस्करी तथा कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। एक ओर जहां जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है, वहीं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध नकेल कसते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। निर्गत निर्देशों के क्रम में दिनांक 20 फरवरी 2025 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 5.18 ग्राम स्मैक (चिट्टा पाउडर) व 5.11 ग्राम स्मैक (चिट्टा पाउडर) बरामद की गयी, जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 15/2025 धारा 8/21/60 एन..डी.पी.एस. एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड में सक्रियता

इन अभियुक्तों के पास से बरामद स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के आस-पास की है तथा यह चिट्टा पाउडर नशे का अपग्रेडेड वर्जन है।

*अभियुक्तों का विवरण*

1- गौरव काण्डपाल पुत्र दयाधर कांडपाल निवासी सैक्टर 41वीं मकान नम्बर 117, हाल निवासी मकान नम्बर 152 सैक्टर 122 बहलोलपुर थाना बलोगी मोहाली, चंडीगढ़।

2- करनवीर सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी मकान नम्बर 282/2 सैक्टर 41 एक शिवालिक पब्लिक स्कूल के पिछली ओर चंडीगढ़।

*पुलिस टीम का विवरण*

1- निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग।

2- अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, चौकी प्रभारी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग।

3- मुख्य आरक्षी भूपाल सिंह, चौकी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश

4- आरक्षी विकेश कुमार, चौकी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग।

5- आरक्षी कुलदीप सिंह, कोतवाली रुद्रप्रयाग।

*सोशल मीडिया सैल, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।*