16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो शराब तस्कर गिरफतार किए

रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो शराब तस्कर गिरफतार किए

आगामी समय में होने वाले नागर निकाय निर्वाचन हेतु पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रभावी पर्यवेक्षण में कोतवाली रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में दो व्यक्तियों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को आबकारी अधिनियम के तहत सीज किया गया है।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

 

*कोतवाली रुद्रप्रयाग पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त का विवरण*

पद्म बहादुर थापा, पुत्र हर्ष बहादुर थापा, निवासी थला, राइका शिवालिक 5 नेपाल। हाल पता रैंतोली, रुद्रप्रयाग।

 

*बरामद माल का विवरण*

24 अद्दे सोलमेट, 48 पव्वे 8 पीएम गोल्ड अवैध अंग्रेजी शराब

*थाना अगस्त्यमुनि पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त का विवरण*

मोहम्मद गुलफाम, पुत्र शमसीद, ग्राम सीकरी, थाना नटहौर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी यूनीक फर्नीचर हाउस चन्दापुरी, अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।

*बरामद माल का विवरण*

68 पव्वे सोलमेट व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब