12 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सड़क सुरक्षा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान

सड़क सुरक्षा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान

वर्तमान समय में दिनांक 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 की अवधि में “परवाह” थीम के साथ “सड़क सुरक्षा माह” मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज आज राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में थाना प्रभारी गुप्तकाशी कुलदीप पंत ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों सहित साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी की जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नए कानूनों की जानकारी, नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा की जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताएं पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगी। महिलाओं व बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी समस्या/शिकायत पुलिस को बताये जाने हेतु जागरुक किया गया। वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरुक करते हुए सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया। विभिन्न हैल्प लाइन नम्बर यथा डायल 112, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 इत्यादि को उनकी नोट बुक में नोट करने तथा आवश्यकता पड़ने पर उपयोग हेतु बताया गया। इन सभी जानकारियों को अपने घर तथा आस-पास के समाज को भी बताकर जागरुक करने की अपील की गयी।

See also  डीएम चमोली ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक