8 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

रुद्रप्रयाग पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन और सीओ रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कस्बा रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न होटल, ढ़ाबों व रिजॉर्ट में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां पर कार्यरत बाहरी स्टाफ का सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर की जांच, विदेशी नागरिकों की सूचना एलआईयू को दी गई है या नही सम्बंधी अभिलेख, सीसीटीवी की कार्यशीलता, अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता आदि सम्बन्धी जांच/सत्यापन की कार्यवाही की गई। सभी संचालको को उनके होटल ढ़ाबों में आने वाले ग्राहकों को शराब न पिलाये जाने की हिदायत दी गयी। किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।

See also  मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी स्टेडियम में देखा फुटबॉल सेमीफाइनल मुकाबला