रात लगभग 09:30 बजे के आसपास पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना अगस्त्यमुनि को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराना देवल के पास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण मंदाकिनी नदी के मध्य फंसा हुआ है।
इस सूचना पर रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक अनूप शर्मा (चौकी प्रभारी बसुकेदार) द्वारा पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंच कर नदी के मध्य फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित मंदाकिनी नदी से बाहर निकाला गया एवं 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि के लिए भिजवाया गया है।
*रेस्क्यू किए गए व्यक्ति का विवरण* –
लक्ष्मण पुत्र उपेंद्र मेहता निवासी सहरसा, बिहार, हाल पता अगस्तमुनि जिला रुद्रप्रयाग।
*रेस्क्यू टीम में रहे अधिकारी कर्मचारी गणों का विवरण-*
1. अपर उप निरीक्षक अनूप शर्मा
2. अपर उप निरीक्षक हरीश चंद्र
3. मुख्य आरक्षी चालक संतोष सिंह
4. आरक्षी विनीत सैनी
5. आरक्षी विनोद
6. अनुचर इंद्रजीत सिंह
More Stories
केदारनाथ धाम पहुंचा विशेष दल
चारधाम यात्रा के मद्देनजर मेडिकल टीम को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग
हरीश रावत की गंगा सम्मान यात्रा को लेकर ऋषिकेश में कांग्रेस की तैयारी कल तीर्थनगरी में होगा यात्रा का समापन