26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुस्कान लौटा रही रुद्रप्रयाग पुलिस

मुस्कान लौटा रही रुद्रप्रयाग पुलिस

विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु श्रद्धालु देश ही नहीं विदेशों से भी आते हैं, ऐसे में अगर श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर परिजनों से बिछड़ जाते हैं तो उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गूगल ट्रांसलेटर की सहायता से परिजनों से बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को परिजनों से मिलवाया जा रहा है।

ऐसे ही हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) से श्री केदारनाथ के दर्शन को पहुंची श्रद्धालु आर लक्ष्मी केदारनाथ धाम से वापस आते समय अपने परिजनों से बिछड़ गई थी जो भाषा की दिक्कत होने के कारण परिजनों के सम्बन्ध में स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। जिस कारण वह काफी घबरा गई थी तथा परेशान थी। इस दौरान शटल पुल में नियुक्त महिला आरक्षी द्वारा उक्त श्रद्धालु को इशारों से ढाढस बंधाया गया। उनके द्वारा गूगल ट्रांसलेटर के माध्यम से महिला की भाषा को समझने का प्रयास किया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि इनके साथ आये यात्रियों से ये बिछड़ गयी हैं। अथक प्रयासों के बाद महिला आरक्षी ने श्रद्धालु को परिजनों से सकुशल मिलवाया गया, महिला द्वारा महिला आरक्षी को आशीर्वाद देकर आभार प्रकट किया गया।

See also  भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश

ऑपरेशन मुस्कान में योगदान दे रहे पीआरडी जवान

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से श्री केदारनाथ जी के दर्शन हेतु आये श्रद्धालु अमित जिनका पर्स दर्शन करने के उपरान्त मन्दिर परिसर में कहीं गिर गया था। जो कि मन्दिर परिसर में ड्यूटी में तैनात पीआरडी जवान को मिला। जवान द्वारा तत्परता से खोया-पाया केन्द्र से अनाउंसमेन्ट कराकर पर्स स्वामी की ढूँढखोज कर पर्स को श्रद्धालु अमित के सुपुर्द किया गया। जिस पर श्रद्धालु द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया।

यात्रा के बीच के पड़ावों में भी मुस्कुराहट बिखेरता “ऑपरेशन मुस्कान”

नोएडा (यूपी) से श्री केदारनाथ दर्शन को पहुंची वंशिका गिरी श्री केदारनाथ दर्शन के उपरान्त वापस लौटते समय पैदल मार्ग छानी कैंप के पास अपने परिजनों से बिछड़ गई थी, उन्होनें अपनी समस्या चौकी लिंचोली में नियुक्त पुलिसकर्मियों को बतायी। जिस पर मुख्य आरक्षी हिम्मत सिंह तथा पीआरडी जवान कुलदीप सिंह ने अथक प्रयासों से श्रद्धालु को उनके परिजनों से मिलवाया गया। जिस पर श्रद्धालु तथा उनके परिजनों ने रुद्रप्रयाग पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।

See also  राष्ट्रीय खेलों को लेकर कल से शुरू होगी मशाल यात्रा

अब तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में अब तक 48 बिछड़े हुए मिलाये हैं, 43 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 48 पर्स या बैग व खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाये गये हैं।