प्रचलित चारधाम यात्रा सहित निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की धरपकड़ किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में गतदिवस दिनांक 10.07.2025 की रात्रि में चौकी दुर्गाधार पुलिस को चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली, जिस पर पुलिस द्वारा चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग पुलिस को एक वाहन संख्या UK 08 AF 9000 (डस्टर कार) सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली, उक्त वाहन को चैक करने पर उस पर लॉक नहीं लगा था तथा चाबी गाड़ी में ही थी। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 04 पेटी (48 बोतल), 03 पेटी (72 हाफ) मैकडॉवल्स नम्बर वन मार्का शराब बरामद हुयी। बरामद शराब व वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0सं0 42/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। जनपद पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध धरपकड़ निरन्तर जारी है।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं