6 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग की कामाक्षी का शव श्रीनगर डैम से बरामद

रुद्रप्रयाग की कामाक्षी का शव श्रीनगर डैम से बरामद

उत्तराखंड के गढ़वाल से एक बार फिर एक दुखद खबर आ रही है। उत्तराखंड पुलिस को श्रीनगर डैम में एक शव मिला है। 9 जुलाई से रुद्रप्रयाग से रहस्यमय तरीके से लापता हुई कामाक्षी रावत नाम की एक किशोरी के सदमे में डूबे माता-पिता ने आज उसके शव की पहचान कर ली है। कीर्ति नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि माता-पिता ने 9 जुलाई को रुद्रप्रयाग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और किशोरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें उसे ढूंढने की मांग की गई थी। लापता लड़की के माता-पिता और भाई तब से इधर-उधर भटक रहे थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मामला डूबने, आत्महत्या या हत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और गहन जाँच के बाद किसी नतीजे पर पहुँच सकती है। अभी तक लड़की की मौत एक रहस्य बनी हुई है और इसमें आपराधिक पहलू से गहन जांच की आवश्यकता है। ये पुलिस पर निर्भर करेगा कि वह लड़की के रहस्यमय ढंग से लापता होने और श्रीनगर डैम में मिली लाश के साथ उसकी मौत के मामले में क्या प्रगति करती है। लोग रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के स्थानीय पुलिस अधिकारियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि अगर वे लड़की का पता लगाने के लिए सतर्क और गंभीर होते तो उसकी मौत को टाला जा सकता था। गौरतलब है कि 2022 में यमकेश्वर स्थित वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत अंकिता भंडारी भी पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी और फिर उसकी निर्मम हत्या कर शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

See also  कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने थलीसैंण किया जनसंवाद