17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

KMVN संविदा कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, जानिए कितनी?

KMVN संविदा कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, जानिए कितनी?

उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल विकास निगम के संविदा कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने की उम्मीद जगी है। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी महाप्रबंधक ए पी बाजपेई से संयुक्त कर्मचारी महासंघ की द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें संविदा कर्मचारियों के प्रकरण पर चर्चा की गई। जिसमें निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा वर्ष 2001 से 2008 तक के संविदा कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के तहत वेतन में बढ़ोतरी करते हुए तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 19900 व 18000 वर्ष 2009 से वर्ष 2018 तक तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी को के कर्मचारियों का क्रमशः 16000 व 14000 वहीं वर्ष 2019 से 2022 तक के कर्मचारियों को 10500 व 12500 नियत वेतन देने पर सहमति बनी। इससे संविदा कर्मचारियों को वेतन में 1000 से 6000 तक की बढ़ोतरी हो रही है उक्त प्रस्ताव को निगम प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा जिस पर निदेशक मंडल अपनी सहमति बनाएगी ।

See also  ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग

पहली बार भेजा गया प्रस्ताव

गुरु रानी ने कहा कि निगम में पहली बार संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने संबंधी प्रस्ताव निदेशक मंडल को भेजा जा रहा है इससे पहले कभी भी इतना वेतन बढ़ाने वाला प्रस्ताव नहीं दिया गया जिससे निगम के कर्मचारियों में खुशी व्याप्त है साथ ही निगम प्रबंधन द्वारा नियमित कर्मचारियों की ग्रेजुएटी 10 लाख से 20 लाख करने पर भी सहमति व्यक्ति की गई है अन्य प्रकरणों पर भी सहमति व्यक्ति की गई है। गुरु रानी ने निगम के प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी व महाप्रबंधक ए पी बाजपेई का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उक्त प्रस्ताव को पारित करने में भी उनका अहम योगदान रहेगा और कर्मचारी भी और अधिक उत्साह के साथ अपने कार्य को करेंगे दिनेश

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

12 अप्रैल को क्या समझौता हुआ?

गुरु रानी ने कहा कि शासन स्तर में 12 अप्रैल को जो समझौता हुआ था उसमें गढ़वाल मंडल विकास निगम प्रबंधन द्वारा भी वेतन बढ़ाया गया है महासंघ चाहता है कि दोनों निगम के कर्मचारियों के वेतन में समानता हो साथ ही उन्होंने कहा कि निगम के किसी भी आवास गृहों को पीपीपी मोड में देने का पुरजोर विरोध किया जाएगा इसके लिए शीघ्र ही संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम की एक बैठक आहूत की जा रही है वर्तमान में कुमाऊं मंडल में सभी जनपदों में कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है लेकिन गढ़वाल मंडल में कुछ जनपदों में अभी कार्यकारिणी का गठन होना है कार्यकारिणी के गठन होते ही अग्रिम कार्यक्रम बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

गुरु रानी ने कहा कि महासंघ की ओर से महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला संयोजक दिनेश सांगुडी उपाध्यक्ष गौतम कुमार उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका विक्रम शाह मंजुल सनवाल वेद प्रकाश भट्ट उपस्थित रहे। वहीं निगम प्रबंधन से भुवन कांडपाल उपस्थित रहे।  दिनेश गुरु रानी ने निगम के प्रबंध निदेशक को पौधा देकर उनका स्वागत किया।