31 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन को नमन

टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन को नमन

देहरादून के टिहरी नगर, दून यूनिवर्सिटी रोड़ पर स्तिथ सुमन पार्क में टिहरी जनक्रांति के नायक और टिहरी रियासत के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहादत प्राप्त करने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के शहीद दिवस – 25 जुलाई – के अवसर पर ” टिहरी नगर मूल विस्थापित समिति ” द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व अन्य ने श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा को नमन कर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करी। वीर महानायक श्रीदेव सुमन जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर विधायक विनोद चमोली, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण किया।

See also  उत्तराखंड के 8 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि, 2 अगस्त को पीएम जारी करेंगे 20वीं किश्त

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के जीवन के महान संघर्ष से हम सबको सीखना चाहिए और अपने जीवन मे अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेयर रहते हुए उन्होंने श्रीदेव सुमन जी की देहरादून में प्रथम मूर्ति लगवाने का कार्य किया और आज श्रीदेव सुमन जी के नाम पर ” सुमन चौक ” का भी कार्य मुझे विधायक के रूप में करने का सौभाग्य मिला। श्रीदेव सुमन सिर्फ टिहरी व उत्तराखंड की ही नहीं अपितु पूरे भारत के लिए एक संघर्ष की धरोहर हैं और हम सब उनको नमन करते हैं।

See also  नंदा राजजात समिति ने सीएम धामी से की मुलाकात

अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के संघर्ष के बारे आज की नई पीढ़ी को बताना चाहिए और स्कूलों के पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी और संघर्ष को पढ़ाया जा चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, अतिथिगणों में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, केदारपुर पार्षद दर्शन लाल बिनजोला , भाजपा मंडल अध्यक्ष सरिता लिंगवाल, नौटियाल जी, टिहरी नगर के अध्यक्ष अनिल पैन्यूली जी, उपाध्यक्ष दुर्गा भट्ट जी, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र गैरोला जी, संगठन सचिव गिरीश पैन्यूली जी व अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।