22 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड आंदोलन के अमर शहीदों को नमन

उत्तराखंड आंदोलन के अमर शहीदों को नमन

रामपुर तिराहा गोली कांड की 29वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

आंदोलनकारियों के सपने साकार करेंगे- धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि 02 अक्टूबर 1994 को उत्तराखण्ड के अलग राज्य की प्राप्ति के लिए आन्दोलन कर रहे हमारे नौजवान साथियों और माताओं-बहनों के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में क्रूरता पूर्वक बर्ताव किया गया। अनेक आन्दोलनकारियों की इसमें शहादत हुई। उनके सघंर्षों और शहादत के कारण ही हमें नया राज्य मिला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। आपको बता दे की 2 अक्टूबर 1994 को अलग उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारी दिल्ली में लाल किला में दो अक्टूबर को प्रस्तावित रैली में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारियों को रोककर उनके दिल्ली जाने पर बाधा डाली। आंदोलनकारियों ने इसका विरोध किया। इस दौरान पुलिस की फायरिंग व लाठीचार्ज में कई आंदोलनकारियों की मौत हो गई तो कई लापता हो गए।

See also  हरिद्वार में सीएम बोले कुंभ नगरी को खेल नगरी की भी मिलेगी पहचान

महेंद्र भट्ट ने भी दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत बीजेपी के कई और नेताओं ने भी शहीद स्थल जाकर राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया। महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार आंदोलनकारियों की परिकल्पना वाला उत्तराखंड बनाने के लिए पूरी कोशिश कर री है।