उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण 12 सितंबर से शुरू होगा। संगठन स्तर पर इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पीसीसी चीफ करन माहरा की अगुवाई में 11 सितंबर को यात्री देहरादून से रुद्रप्रयाग के सीतापुर पहुंचेंगे।
इसके बाद 12 तारीख को सीतापुर से पैदल यात्रा का आगाज़ होगा। 12 की शाम को ही यात्रा केदारनाथ पहुंचेगी और रात्रि विश्राम केदारनाथ में होगा। 13 सितंबर को जलाभिषेक और पूजा अर्चना की जाएगी। इसी दिन तीर्थ पुरोहितों के साथ भी बैठक होगी। केदारनाथ से सोना चोरी होने समेत कई मुद्दों को लेकर यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का पहला चरण 24 जुलाई को हरिद्वार से शुरू हुआ था मगर 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा की वजह से यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी। लिहाजा अब यात्रा पूरी करने के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की गई है।
सभी बड़े नेताओं को यात्रा में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है। कांग्रेस का दावा है कि ये यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धाार्मिक विरासत के संरक्षण के लिहाज से काफी अहम है। इसके साथ ही इस यात्रा को केेदारना उपचुनाव से पहले जनता के बीच सियासी संदेश देने के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। जुलाई में याात्रा के दौरान सभी बड़े नेता एकजुट हुए थे उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी एकता देखने को मिलेगी।
हो
More Stories
रिवर्स पलायन पर उत्तराखंड में हुआ खास काम
भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का कड़ा एक्शन
सीएम धामी ने भारतीय सेना का जताया आभार