30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जसवंतगढ़ जिले की मांग को लेकर ग्राम यात्रा का दूसरा चरण पूरा, तीसरे चरण की तैयारी

जसवंतगढ़ जिले की मांग को लेकर ग्राम यात्रा का दूसरा चरण पूरा, तीसरे चरण की तैयारी

14 अगस्त से जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल रामरतन नेगी के नेतृत्व में चली जसवंतगढ़ जिला गठन की मांग को लेकर ग्राम यात्रा का समापन भारतीय सेना के साहस के प्रतीक महावीर चक्र विजेता अमर शहीद जसवंत सिंह रावत के जन्मदिन 19 अगस्त को धुमाकोट में आयोजित भव्य समारोह में हुआ।

इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रमुख विभूतियों राजेश कंडारी पूर्व ब्लाक प्रमुख बीरौंखाल, मधु बिष्ट पूर्व ब्लाक प्रमुख नैंनीडांडा ,  जंगबहादुर सिंह नेगी शिक्षाविद व समाजसेवी , रंजना रावत पूर्व मेयर प्रत्याशी व समाजसेविका को जसवंतगढ़ रत्न 2025 सम्मान से भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संघर्ष समिति के संयोजक आर पी ध्यानी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संघर्ष गांधीवाद के रास्ते पर गत कई वर्षों चल सरकार हमारे संयम का इम्तिहान न लें हमें हर हाल में अपना जसवंतगढ़ जिला लेना है । संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल राजदर्शन सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा हमारा क्षेत्र सैन्य बाहुल क्षेत्र है हम अपने क्षेत्र की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे जसवंतढ़ जिला गठन हमारा लक्ष्य है तभी हमारे क्षेत्र का विकास संभव है। ग्राम यात्रा का नेतृत्व करने वाले संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल रामरतन नेगी ने कहा हमारी ग्राम यात्रा का ये दूसरे चरण का सम्मापन है ग्राम यात्रा में हमें अपार समर्थन हासिल हुआ तीसरा चरण 14 नवम्बर से शुरू होगा। इस अवसर पर कैप्टन राजेश ध्यानी , कैप्टन जी एस नेगी , सुबेदार राम प्रसाद डोबरियाल, बहुत से पूर्व सैनिकों व नवनिर्वाचित ग्राम सभा प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ महिला समूहों ने प्रतिभाग किया मौसम की विकट प्रस्थिति में भी प्रतिभागियों ने अपना हौसला बनायें रखा और जसवंतगढ़ जिला गठन के लिए आंदोलन तेज करने की बात की।

See also  धारी देवी के पास हाइवे पर आया अलकनंदा का पानी, ट्रैफिक रोका गया