16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

उत्तराखंड की जानी-मानी सहकारिता नेता, समाजसेवी और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक  शिल्पी अरोड़ा को हाल ही में कृभको (KRIBHCO – Krishak Bharati Cooperative Limited) के निदेशक पद पर निर्वाचित किया गया है। ये उपलब्धि ऐतिहासिक है क्योंकि वो उत्तराखंड से पहली महिला निदेशक बनी हैं।

कृभको देश की अग्रणी बहु-राज्य सहकारी संस्था है, जो किसानों की सेवा में खाद, बीज, कृषि उत्पादों एवं अन्य सहकारी गतिविधियों के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

कृभकों के निदेशक मंडल में पूरे देश से 11 निदेशक चुने जाते हैं, जिससे यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर किसानों और सहकारिता की सशक्त आवाज़ बनती है। शिल्पी अरोड़ा पिछले बीस वर्षों से किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। किसान आंदोलन के दौरान वे ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर भी सक्रिय भूमिका में रही थीं और कृभको व नेफेड (NAFED) जैसे बड़े सहकारी संस्थानों के माध्यम से किसानों के हित में लगातार कार्य करती रही हैं।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

इसके अतिरिक्त, वे FICCI FLO उत्तराखंड की संस्थापक चेयरपर्सन रही हैं और पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी महिलाओं की उन्नति और सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।

नव-नियुक्त अध्यक्ष सुधाकर चौधरी और उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल यादव को बधाई देते हुए, शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ संस्था और किसानों के हित में अपना योगदान देती रहेंगी।