14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी में कल कुछ बड़ा होने वाला है! क्या है तैयारी?

टिहरी में कल कुछ बड़ा होने वाला है! क्या है तैयारी?

14 सितंबर से 17 सितंबर तक एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर वॉटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ होने जा रहा है। पिछले साल ऊर्जा मंत्री भारत सरकार के द्वारा टिहरी झील में खेल प्रतियोगिता की गई थी उनके मार्गदर्शन में यह वाटर स्पोर्ट कार्यक्रम अपनाया है और टिहरी झील में खेल प्रतियोगिता की जा रही हैं,जिसमे स्थानीय क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया जाएगा,जो नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे, इसमें 10% आरक्षण उत्तराखंड के युवाओं को लिया होगा, और जो बच्चे इसमें अच्छा सीखेंगे उनको नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर भेजा जाएगा साथी जो कार्यक्रम 14 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित करने जा रहे हैं उसमें भारत के 28 राज्यों से लगभग 400 खिलाडी पहुंच चुके हैं जिनके लिए टिहरी में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कर दी हैं और इस पूरे कार्यक्रम को टिहरी बांध परियोजना के द्वारा किया जा रहा है।

See also  गिरधारी लाल साहू पर एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही पुलिस, देर रात तक चला महिला कांग्रेस का धरना, हरीश रावत भी रहे मौजूद

विजन के साथ काम

टिहरी बांध परियोजना के द्वारा इस टिहरी झील में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जो भूमिका बनाई है उसपर अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि हम जो इतना बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे है इसके पीछे टिहरी बांध परियोजना यानी टीएचडीसी के (सीएमडी)चेयरमैन मैनेजिंग डारेक्टर आर के विश्नोई की सोच है थी कि हमने यह पर इतना बड़ा टिहरी डैम का प्रोजेक्ट बनाया है जो आज देश दुनिया में नाम कमाया है जिससे आज हम बिजली बना कर 9 से अधिक राज्यों को बिजली दे रहे है दिल्ली में पानी की आपूर्ति करवा रहे है, सीएमडी का विजन था कि हम कि हम स्थानीय युवाओं को भी इसे जोड़ें और स्थानीय युवाओं को जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम में था कि हमारे पास 42 किलोमीटर की झील है और इसमें हम वॉटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर सकते हैं जिसको देखते हुए पिछले साल टिहरी झील में वॉटर स्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरके सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य स्थानीय विधायकों और सांसद ने किया था।

साहसिक खेलों से नई पहचान

पिछले साल टिहरी झील में बहुत बड़ा वॉटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसको देखते हुए इस बार भी टिहरी झील में वॉटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम 14 सितंबर से 17 सितंबर तक किया जा रहा है और इसको सफल बनाने के लिए सभी लोग लगे हुए हैं औऱ इस बार टिहरी झील में इस बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीएमडी आर में बिश्नोई का सबसे बड़ा सहयोग मिला है जो टिहरी झील में नेशनल इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन करने का सपना पूरा कर रहे हैं। यहां अपने आप मे उत्तराखंड राज्य के लिए महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता है और यह आगे आने वाले वर्षों में इसका पूरा क्षेत्र में यूवा अपना करियर बना सकते है।