17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बेहतर काम का ईनाम, एसपी पिथौरागढ़ ने किया सम्मानित

बेहतर काम का ईनाम, एसपी पिथौरागढ़ ने किया सम्मानित

पिथौरागढ़ में तैनात सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों और पुलिस का सहयोग करने वाले आम लोगों को एसपी लोकेश्वर सिंह ने सम्मानित किया। पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में सैनिक सम्मेलन के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों और आपदा के दौरान लोगों की मदद करने, कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

जागरुक लोगों का सम्मान

आपदा के दौरान लोगों की मदद करने व कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले जनता के विशिष्ट व्यक्ति-

1- गोविन्द सिंह बल्दिया निवासी गोगना पिथौरागढ़

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख

2- धीरज चन्द्र निवासी चन्द्रभागा पिथौरागढ़

3- पंकज बिष्ट निवासी मोस्टामानू पिथौरागढ़

4- अनिल जोशी निवासी चिमस्यानौला पिथौरागढ़

5- पूरन सिंह मेहता निवासी होकरा मुनस्यारी पिथौरागढ़

6- सुरेश सिंह मेहता निवासी होकरा मुनस्यारी पिथौरागढ़

7- मोहन सिंह निवासी गोला मुनस्यारी पिथौरागढ़।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण-

1- ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द

2-थानाध्यक्ष नाचनी उ0नि0 चन्दन सिंह

3-थानाध्यक्ष थल उ0नि0 योगेश कुमार

4-प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उ0नि0 नरेन्द्र प्रसाद

5-उ0नि0 दिनेश चन्द्र- कोतवाली पिथौरागढ़

6- उ0नि0 प्रियंका मौनी, कोतवली पिथौरागढ़

7- उ0नि0 पंकज तिवारी, साईबर सेल

8- हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह, सर्विलांस सेल

9- हे0 का0 भूपेन्द्र सिंह –एसओजी

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

10- हे0 का0 महेन्द्र सिंह- पुलिस लाईन

11- हे0 का0 राकेश सिंह मेहरा- एलआईयू

12-हे0 का0 उपेन्दर सिंह- एलआईयू,

13- हे0 का0 पवन कुमार- थाना थल

14- का0 अरविन्द सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़

15-का0 ध्रुव सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़

16- का0 लोकेश जोशी- मुनस्यारी

17- का0 सोनू कार्की- एसओजी

18- का0 अर्जुन सिंह- डायल 112

19-फायरमैन तरूण सिंह

20-फायरमैन विनोद मेहरा

21-अनुचर कल्पना- पुलिस लाईन पिथौरागढ़ ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी कानून व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी प्रकार की आपदा/ सड़क दुर्घटना आदि में पुलिस का सहयोग करने वाले जनता के व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा ।