आगामी मोस्टामानू मेला, चंडाक के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव द्वारा मंदिर परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मेले में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित होती है। इसे ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया:

🔸 पार्किंग व्यवस्था – पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
🔸 भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा उपाय – मंदिर परिसर के भीतर एवं बाहर CCTV कैमरे, बैरिकेडिंग तथा आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर निरीक्षक, एलआईयू रोहित जोशी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी, यातायात निरीक्षक अयूब अली एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मेला शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

More Stories
पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित