7 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एसपी रुद्रप्रयाग ने किया केदारनाथ का पैदल निरीक्षण

एसपी रुद्रप्रयाग ने किया केदारनाथ का पैदल निरीक्षण

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। केदारनाथ धाम यात्रा की पुख्ता तैयारियों को परखने और निर्धारित की गई कार्ययोजना को अमली जामा पहनाए जाने के मकसद से पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने आज श्री केदारनाथ धाम का जायजा लिया। एसपी पैदल ही केदारनाथ तक पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने गौरीकुण्ड पुलिस चेक पोस्ट से सम्बन्धित ड्यूटियों का निरीक्षण कर कम से कम साप्ताहिक रूप से गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग व गश्त किए जाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर स्थापित होने वाली पुलिस चौकियों में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करने हेतु अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देशित किया गया। आगामी यात्रा अवधि में लाइन व्यवस्थाओं के दृष्टिगत होने वाले कार्य का जायजा लिया गया। केदारनाथ पहुंचकर वर्तमान में ड्यूटीरत आई.टी.बी.पी. व जनपद पुलिस कार्मिकों से संवाद स्थापित कर मन्दिर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही उपस्थित कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं जानी गई। सभी को स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।

See also  एथलीट अश्विनी नपच्चा ने की राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीफ

जनपद में प्रचलित शीतकालीन यात्रा के साथ ही इस वर्ष होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ही धरातल पर उतरकर निरीक्षण करने से आगामी समय में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा का अहसास दिलाने में मददगार साबित हो सकेंगी।
पैदल भ्रमण व निरीक्षण अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. गुप्तकाशी विनय झिंक्वाण, चौकी प्रभारी गौरीकुंड सूरज कंडारी, पुलिस विभाग से मदन प्रकाश मिश्रा, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह तथा केदारनाथ में आई.टी.बी.पी. व चौकी केदारनाथ का पुलिस बल उपस्थित रहा।