21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

योगनगरी से योग दिवस पर क्या खास संदेश?

योगनगरी से योग दिवस पर क्या खास संदेश?

ऋषिकेश

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ऋषिकेश में बैराज – चीला नहर के किनारे बीन नदी के पास 15 किलोमीटर एक ओर साइकिल राइड के बाद योगासन किया।

इस मौके पर रेड राईडर्स साइकिल क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि सभी को हर रोज व्यायाम करना चाहिए चाहे वो किसी भी तरह काहो परन्तु योगासन बेहद ज़रूरी है योग करने से शरीर थकावट की बजाय ताजगी के साथ स्फूर्ति आती है तमाम तरह के रोगों से बचाव होता है । साथ ही पूरे दिन हमें पेट्रोल और डीज़ल की गाड़ियों से हटकर साइकिल अवश्य चलानी चाहिये ताकि पर्यावरण बचे और नगर वासी खुले में योग कर सके ।

See also  महिलाओं की आर्थिक तरक्की में मदद कर रही सरकारी प्लानिंग

नीरज शर्मा ने कहा कि आज की व्यस्त ज़िंदगी में हमें शरीर का अवश्य ध्यान देना चाहिए हमें योग अवश्य करना चाहिये योग से हम शरीर में बीमारियों को रोकने में व शरीर में बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकते हैं।

योगासन में रेड राईडर्स साइकिल क्लब के सदस्य सरदार बूटा सिंह, नीति गुप्ता, देवेन्द्र राजपूत, अपूर्व त्रिवेदी, मनीष मिश्रा, अवनीश शाह, विक्रम शेरगे, सुधीर, राजेश सूद, शैलेश भंडारी, पंकज अरोड़ा, जयवर्धन रमोला, आदित्यवर्धन रमोला आदि मौजूद थे ।