29 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली के गोपेश्वर में गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम

चमोली के गोपेश्वर में गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम

चमोली में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातःकाल के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरियां निकाली गईं, वहीं जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों एवं विभागीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए।

मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान, गोपेश्वर में आयोजित किया गया, जहां पुलिस विभाग द्वारा भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा दुग्ध विकास विभाग मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व शहीद पार्क में शहीदों को माल्यार्पण कर माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों को दर्शाया गया।

See also  भारी हिमपात और शून्य से नीचे के तापमान के बीच केदारनाथ धाम में मुस्तैद सुरक्षा बल

अपने संबोधन में मा. प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के लागू होने का गौरवशाली दिवस है। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान तथा संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता का स्मरण कराता है, जिनके प्रयासों से आज भारत एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे जैसे मूल मूल्यों पर आधारित है और इन मूल्यों को आत्मसात कर हम एक समावेशी, सशक्त एवं विकसित समाज का निर्माण कर सकते हैं।

मा. मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार नशामुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लाभ आमजन तक पहुंच रहा है।

See also  शहरी विकास और आवास सुविधाओं को लेकर सचिव आर राजेश कुमार ने की अहम बैठक