2 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

श्रीनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान

श्रीनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिला मंगल दल के सदस्यों, बुजुर्गों, नवयुवकों, ग्राम प्रहरियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं से समन्वय स्थापित कर महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज भट्टीसेरा, थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चौरा, थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा बाल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा मलण गाँव में ग्राम पंचायत के सदस्य, महिला मंगल दल की महिलाओं तथा उपस्थित ग्रामीण को जागरूक करने के क्रम में डिजीटल अरेस्ट, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, गुड टच बेड टच, बच्चों में लेगिंग अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया एवं नशे से होने वाले के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। किसी भी प्रकार की सहायता या आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930,महिला हेल्प लाइन नम्बर-1090 चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर- 1098 आदि के बारे में जानकारी साझा करते हुए जागरूकता पंम्पलेट्स का वितरण किया गया, जिसे अपने-अपने गांव मोहल्लो में जागरूकता फैलाने व सार्वजनिक स्थानों में चस्पा करने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।

See also  सीएम धामी से मिले सेना के अफसर, इन मुद्दों पर चर्चा