15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

चमोली में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य निर्माण में योगदान देने वाले शहीद आंदोलनकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई।कार्यक्रम में उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों एवं अतिथियों ने राज्य निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा को स्मरण किया तथा स्थापना दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरव कुमार ने उपस्थित सभी राज्य आंदोलनकारियों उनके परिजनों उपस्थित जनप्रतिनिधियो, सम्मानित जनता को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष किसी भी राज्य की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, ऐसे में हमें यह चिंतन करना चाहिए कि आने वाले वर्षों में हम उत्तराखंड को कैसे और अधिक समृद्ध एवं विकसित बना सकते हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य आंदोलन केवल अलग राज्य की मांग का नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति एवं पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण का भी आंदोलन था। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के पीछे समर्पण और बलिदान की भावना को हमें हमेशा स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं, क्योंकि राज्य का भविष्य उन्हीं के हाथों में है।

See also  बंशीधर तिवारी से मिला उत्तराखंड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन