15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आपदा कंट्रोल रूम में धामी, जाना प्रदेश का हाल

आपदा कंट्रोल रूम में धामी, जाना प्रदेश का हाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर राज्य के अलग अलग हिस्सों में आई आपदा से जुड़ा अपडेट लिया। सीएम ने राहत बचाव काम की भी समीक्षा की। सीएम धामी ने अधिकारियों से बात की और निर्देश भी दिए। सीएम ने गौरीकुंड में हुए लैंडस्लाइड की भी जानकारी ली और वहां चलाए जा रहे रेस्क्यू का अपडेट लिया। सीएम ने राहत बचाव में तेजी लाने को कहा।

लगातार मॉनिटरिंग कर रहे मुख्यमंत्री

आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम ने अफसरों से लगातार काम करते रहने को कहा है सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा

“आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली।

See also  गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत

बैठक के दौरान गौरीकुंड डाट पुलिया (रुद्रप्रयाग) के समीप भूस्खलन से हुए नुकसान और जिला प्रशासन, SDRF द्वारा जारी राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारियों सहित SDRF की टीमों एवं स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया। स्वयं भी हर परस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं।”