25 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में गैंगरेप की वारदात से हड़कंप

देहरादून में गैंगरेप की वारदात से हड़कंप

देहरादून ISBT में पंजाब की एक नाबालिग लड़की से बस में गैंगरेप का मामला सामने आया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब ISBT से पीड़ित को रेस्क्यू किया तो घटना का खुलासा हुआ। कमेटी ने काउंसलिंग के बाद टीम ने 17 अगस्त को ISBT चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक आईएसबीटी पर नाबालिग 13 अगस्त की शाम को बदहवास हालत में मिली थी। सहमी किशोरी ने मौके पर कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो घटना का खुलासा हुआ। काउंसलिंग में पता चला कि किशोरी के साथ बस में गैंगरेप किया गया है। किशोरी पंजाब की रहने वाली है। वो उस समय पंजाब से दिल्ली फिर मुरादाबाद से देहरादून पहुंची थी। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

See also  पत्रकार प्रेस परिषद की बैठक, अशोक गुलाटी ने बढ़ाया सभी सदस्यों का उत्साह

पुलिस हिरास में 2 संदिग्ध

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम जानकारी भी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की खोजबीन

किशोरी ने बस में गैंगरेप की बात कही है। इससे शक की सुई चालक और परिचालक पर जा रही है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि किस बस में किशोरी के साथ ये घटना हुई। पुलिस फिलहाल आईएसबीटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।