11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में बनी बीजेपी को घेरने की रणनीति

श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में बनी बीजेपी को घेरने की रणनीति

ऋषिकेश में श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा मासिक बैठक ग्रामसभा ठाकुरपुर खैंरी खुर्द में आयोजित की गई । बैठक में संगठन की मजबूती के साथ साथ स्थानीय जनसमस्याओं पर चर्चा की गई ।

जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार लगातार हम लोग अलग–अलग क्षेत्रों में आम जन के बीच बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा कर उसके निवारण और समाधान की रणनीति तैयार कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर जनसमस्याओं पर स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन भी करेंगे ।

का० अध्यक्ष विजयपाल पंवार और प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल ने कहा की जिस तरीके से भाजपा सरकार गरीब व आमजन पर महंगाई के साथ साथ युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेलने का काम किया है उससे निजात पाने के लिये आजजन को एकजुट होकर भाजपा सरकार को खदेड़ना पड़ेगा । यह भाजपा का लूटतंत्र का असली चेहरा है, जबतक जनता विपक्ष के साथ इसका विरोध नहीं करेगी जनता को राहत नहीं मिलेगी ।

See also  पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांता प्रसाद कंडवाल की । बैठक में प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, जिला महासचिव गजेन्द्र विक्रम शाही, हर्षपति सेमवाल, रामपाल भगत, जतिन राणा, जीत सिंह रागंड, विजय, विक्की, राकेश, विनीता, उमेश सिंह पुंडीर, अमरजीत, मीना थापा, अतवारी देवी, नवीन बड़ौनी, आदि मौजूद थे।