एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे के निर्देशन में आज दिनांक- 21.09.2025 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) की लिखित परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के सभी 15 परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान अलर्ट मोड में रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
1- सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की एचएचएमडी व मैनुअल तरीके से सघन चेकिंग फ्रिस्किंग की जा रही है।
2- कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स न ले जा पाए उसके लिए गहनता से चेकिंग जा रही है।
3- परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
4 -सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
5- जोनल व सैक्टर अधिकारियों द्वारा ड्यूटियों को चेक कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
6- जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पादित कराए जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

More Stories
पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित