26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऑपरेशन स्माइल के तहत पौड़ी पुलिस की सफलता

ऑपरेशन स्माइल के तहत पौड़ी पुलिस की सफलता

दिनांक 30.10.2024 को स्थानीय निवासी कोटद्वार वादी आदिल द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि मेरी पत्नी आज सुबह घर में बिना बताए कहीं चली गई है, जिसे हमारे द्वारा काफी तलाश किया लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है इस सूचना पर कोतवाली कोटद्वार पर गुमशुदगी क्रमांक 282/24 पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण महिला से सम्बन्धित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसमें त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु ऑपरेशन स्माइल व कोटद्वार पुलिस टीम को निर्देशित किया गया।

जिस पर कोटद्वार पुलिस टीम व ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुशल पतारसी सुरागसी व सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुमशुदा युवती को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर माननीय न्यायालय कोटद्वार में बयान अंकित कराए गए साथ ही महिला की एएचटीयू कार्यालय में परिजनों के साथ काउंसलिंग की गई जिसमें गुमशुदा युवती द्वारा अपने घर अपनी माता के साथ जाने की इच्छा जाहिर की गई। काउंसलिंग के बाद महिला को सकुशल उसके परिजनों (माता-रेशमा बेगम) के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस टीम ऑपरेशन स्माइल टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

See also  गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की‌ झांकी

पुलिस टीम

1.उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल

2. महिला कांस्टेबल विद्या मेहता