उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के तेज तर्रार युवा नेता और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर को उत्तर प्रदेश मध्य का प्रभारी बनाया गया है। 2027 विधानसभा चुनाव के लिहाज से ऋषेंद्र को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूपी में कांग्रेस का पहले जैसा जनाधार नहीं है। ऐसे में ऋषेंद्र महर के लिए यहां काम करना चुनौती भी होगी साथ ही अपनी संगठनात्मक क्षमता दिखाने का अवसर भी होगा।
90 के दशक से ही कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है और संगठन लगातार कमजोर हुआ है लिहाजा ऋषेंद्र महर के लिए सबसे पहली प्राथमिकता युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी के साथ जोड़ने की होगी ताकि 2027 में कांग्रेस का प्रदर्शन सुधारा जा सके।ऋषेंद्र महर ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और पंजाब जैसे महत्वपूर्व राज्यों में संगठन के प्रभारी के रूप में कार्य किया है। अब उन्हें उत्तरप्रदेश में प्रभारी बनाकर उनके अनुभव से उत्तर प्रदेश में युवा कांग्रेस को मजबूत बनाने की ओर कदम बढ़ाया है।
ऋषेंद्र को उत्तर प्रदेश प्रभारी बनने पर आज पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने माल्यार्पण कर बधाई दी। साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उनके उत्तर प्रदेश मध्य के प्रभारी बनने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष गोस्वामी ,भुवन पांडे, तिलक जोशी, कुंडल महर, हरीश उपाध्याय, जीवन कोहली, प्रकाश देवली, रोहती कोहली,शिवम, राकेश सौन, शुभम भट, विक्रम भट, श्याम सिंह, नरेंद्र सौन सहित अन्य जनों ने खुशी जाहिर की ।

More Stories
पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित