अंतराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर 20 जुलाई को चेस बेस इंडिया द्वारा भोपाल ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित ” फिडे 100 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्ट बिल्ट्ज फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट ” में उत्तराखंड की शतरंज प्रतिभा तेजस तिवारी ने अंडर 9 कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का परचम लहराया है । 
  तेजस तिवारी ने एक दिवसीय बिल्ट्ज टूर्नामेंट में 9 में से 5 मैच जीतकर अपने हुनर का परिचय दिया । विदित रहे की अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ( फिडे ) द्वारा अपने 100 वर्ष पूरे होने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पूरे विश्व मे अलग अलग स्थानों पर 20 जुलाई को शतरंज प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था । इस से पूर्व 13 जुलाई से 17 जुलाई तक भोपाल में ही आयोजित ” प्रथम यूनिकॉर्न अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड ओपन शतरंज टूर्नामेंट ” में तेजस तिवारी ने बेस्ट उत्तराखंड का खिताब अपने नाम हासिल किया ।
 तेजस तिवारी ने एक दिवसीय बिल्ट्ज टूर्नामेंट में 9 में से 5 मैच जीतकर अपने हुनर का परिचय दिया । विदित रहे की अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ( फिडे ) द्वारा अपने 100 वर्ष पूरे होने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पूरे विश्व मे अलग अलग स्थानों पर 20 जुलाई को शतरंज प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था । इस से पूर्व 13 जुलाई से 17 जुलाई तक भोपाल में ही आयोजित ” प्रथम यूनिकॉर्न अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड ओपन शतरंज टूर्नामेंट ” में तेजस तिवारी ने बेस्ट उत्तराखंड का खिताब अपने नाम हासिल किया ।
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में क्लास 1 का नन्हा खिलाड़ी देश भर में अपनी प्रतिभा से नगर एवं उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित करते जा रहा है ।उनकी सफलता पर प्रिंसिपल प्रबलीन सलूजा वर्मा , अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, डायरेक्टर समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू सहित सभी टीचर्स ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                
More Stories
सीएम धामी ने दी इगास पर्व की बधाई
सीएम धामी ने किया बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम का आगाज
कुंभ की तैयारियों पर मुख्य सचिव की अहम बैठक